नावानगर. 6 मई को संदेहास्पद स्थिति में युवक की हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने नावानगर थाना में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक का भाई विकास कुमार सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरे चाचा विजय बहादुर सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी बीच छह मई को मेरे चाचा विजय बहादुर सिंह शुभम सिंह और कनक लता देवी द्वारा मेरे भाई नीरज सिंह को जहर देकर हत्या कर दिया गया. सनद रहे कि 6 मई को सुबह अचेता अवस्था में नीरज सिंह खेत में मिले थे. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि जहर देकर मारने का इल्जाम लगाकर मृतक के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है