राजपुर. थाना क्षेत्र के जमौली डेरा गांव के बधार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमौली गांव निवासी रामाशंकर सेठ व उनके चचेरे भाई गुप्तेश्वर सेठ के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवादित जमीन पर एक पक्ष के द्वारा पौधारोपण किया जा रहा था. जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में पहले गाली गलौज हुआ. इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष के तरफ से लाठी डंडे चलने लगा. जिसमें दोनों घायल हो गए. इन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया. जिस मामले में दोनों पक्ष के तरफ से दिए आवेदन के बाद पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. अपर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है