डुमरांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से सोमवार की रात्रि विशेष समकालीन अभियान के तहत संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर ली. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार की रात्रि विशेष समकालीन अभियान के तहत संध्या गस्ती के दौरान चार अलग-अलग जगहों से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार वारंटियों को मंगलवार को न्यायालय में भेज दिया गया. चारों फरार वारंटियों को विशेष समकालीन अभियान के तहत घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि नबी हुसैन उर्फ नबी रसूल, उम्र 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय जफार, रहने वाला गिरधारी गली थाना डुमरांव, सद्दाम हुसैन उम्र 23 वर्ष पिता मोहम्मद सादिक मियां, रहने वाला मन बहाल राउत की गली डुमरांव, थाना डुमरांव, विशाल श्रीवास्तव, उम्र 32 वर्ष, पिता विजय शंकर श्रीवास्तव, गांव बड़का गांव, थाना बेलाव, जिला कैमूर, गिरफ्तारी एचडीएफसी बैंक के सामने एनएच 120 के दूसरी तरफ से, वकील खां, उम्र 40 वर्ष, पिता जहूर खां, रहने वाला टेढ़ी बाजार डुमरांव थाना डुमरांव को न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था, चारों वारंटियों को सोमवार की रात्रि गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है