बक्सर.
उतार-चढ़ाव के साथ अनवरत बढ़ रहा गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के नजदीक पहुंच गया है. जिससे तटीय इलाके के मैदानी भागों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मैदानी भागों में तेज गति से पानी का फैलाव होता जा रहा है, जिससे कछारी इलाकों के लोगों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. गंगा का जलस्तर गुरुवार को अपराह्न 3.00 बजे तक 2.00 सेमी प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ते हुए 59.25 मीटर हो गया था. जो वार्निंग लेवल यानि चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर से मात्र 7.00 सेंटीमीटर एवं खतरे के निशान 60.32 मीटर से 1.07 मीटर कम है. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वाह्न 8.00 बजे 59.15 मी. तथा दोपहर 12.00 बजे 59.19 मीटर पर गंगा का पानी बह रहा था. रामरेखाघाट पर बने दोनों विवाह मंडप जलमग्न हो गए थे. श्मशानघाट स्थित मुक्ति धाम की खाली जमीन पानी से लबालब होने के कारण शव दाह के लिए खोजे जगह नहीं मिल रहा है. इसी तरह गोला घाट से लगायत अन्य गंगा घाटों पर ऊपर तक पानी आने तथा तेज बहाव के कारण स्नान करने वालों की भीड़ कम हो गई है. वही निचले तटवर्ती इलाकों के रिहायशी क्षेत्रों में पानी नजदीक पहुंचने से लोग सहमे हुए हैं. 21 घंटे में 37 सेमी बढ़ा जलस्तरगंगा के जलस्तर में बुधवार की शाम 6 बजे से लेकर गुरुवार को अपराह्न 3 बजे के कुल 21 घंटे में 37 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ था. गंगा का जलस्तर बुधवार को पूर्वाह्न 08.00 बजे 58.60 मीटर तथा शाम 06 बजे 58.88 मीटर था. इस बीच जलस्तर वृद्धि दर 03 सेमी से लेकर 01 तक रहा. सीडब्लूसी के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार की शाम 05 बजे तक 3 सेमी प्रति घंटे के हिसाब से पानी बढ़ रहा था. इसके बाद शाम 06 बजे से वृद्धि दर में 1 सेमी कमी के साथ 2 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुरुवार की सुबह 7 बजे तक पानी बढ़ा. जो गुरुवार को पूर्वाह्न 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 1 सेमी प्रति घंटे हो गया था. लेकिन अपराह्न 1 बजे से फिर 2 सेमी प्रति घंटे की गति से जलस्तर में इजाफा शुरू हो गया.बाढ़ को लेकर सर्तक हुआ प्रशासनजलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. गंगा के तटीय क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. बक्सर-कोइलवर तटबंध की निगाहबानी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की रात 11 बजे से जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हुई, जो मंगलवार की सुबह 08 बजे तक 58.01 मीटर हो गया था. बताया जाता है कि अभी प्रयागराज में गंगा एवं यमुना के साथ ही वारणसी में जलस्तर बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है