बक्सर. स्नातक में नामांकन से अब तक वंचित रह गए छात्र – छत्राओं के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने आठ को 10 बजे से स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के लिए वेबसाइट खोलेगा. यह जानकारी सीमा कुमारी कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पाठ्यक्रम में स्पॉट नामांकन प्रक्रिया 8 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से शुरू की जा रही है.वे सभी छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन तो किया था, लेकिन किसी कारणवश लिस्ट में उनका नाम नहीं आया या नामांकन नहीं करवा पाए, वे अब सीधे www.vksuexams.com पोर्टल से विषय और कॉलेज का चयन कर स्पॉट एडमिशन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है