24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: करुअज गांव में मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है चापाकल

लगातार तेज धूप व गर्मी का असर जारी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है

डुमरांव

. लगातार तेज धूप व गर्मी का असर जारी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड की कसियां पंचायत के करूअज गांव में वार्ड संख्या 5 तथा 6 में मरम्मत के अभाव में वर्षों से सरकारी चापाकल बंद पड़ा हुआ है. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. इस समस्या को लेकर करूअज गांव के वार्ड संख्या 6 के ग्रामीण बीरेंद्र सिंह मौर्य, हरेश्वर सिंह, उदय ठाकुर, अजय शर्मा ने बताया कि एक तरफ तेज धूप व गर्मी का कहर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को सरकारी चापाकल बंद होने से परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीण वीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि वर्षों से वार्ड संख्या 5 व 6 में लगे शिव मंदिर के समीप वहीं वार्ड 5 में रामनाथ कोहार के घर के समीप सरकारी चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को ठंडे पेयजल की परेशानी उठानी पड़ती है. इन्होंने बताया कि चापाकल बनाने को लेकर पीएचईडी विभाग को जानकारी दी गयी थी, बावजूद वर्षों से चापाकल खराब होकर बंद पड़ा हुआ है. लोगों ने कहा कि हर घर नल-जल योजना से लोगों को समय से पानी तो मिल जाता है लेकिन बीच जब ठंडे पानी की जरूरत होती है तो एक मात्र चापाकल हीं सहारा बनता है, जो बंद पड़ा हुआ है. इस भीषण गर्मी में पानी की जरूरत होती है लेकिन चापाकल नहीं बनने के चलते जरूरत के समय लोगों को पेयजल की समस्या उठानी पड़ती है. लोगों ने बताया कि इस गांव में और भी सरकारी चापाकल खराब है. जिसकी मरम्मत हो जाए तो लोगों को पेयजल की समस्या से बहुत ज्यादा राहत मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel