22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कार्य व अधिकार से अवगत हुए प्रधान शिक्षक

प्रखंड के बीआरसी सभा कक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नए प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक की गयी.

राजपुर . प्रखंड के बीआरसी सभा कक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नए प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक की गयी. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन नहीं हुआ है. सभी लोग समय पर शिक्षा समिति का गठन सुनिश्चित करेंगे. सरकार के तरफ से जो भी दिशा निर्देश जारी किया जाता है इसे विभागीय कार्य के अनुरूप समय पर उसका निपटारा करेंगे. विद्यालय में विकास मद की राशि से प्राथमिक स्तर पर पेयजल, विद्युतीकरण व शौचालय की व्यवस्था पूर्ण रूप से करेंगे. बच्चों को बैठने के लिए बेंच व डेक्स को बनाना जरूरी है. इसके लिए सभी शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए समय पर कार्य पूरा करेंगे. शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि आप लोगों के निर्देशन में स्कूलों की दशा एवं दिशा दोनों बदलने की उम्मीद है. विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक माहौल को बनाकर बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगे. विद्यालय का संचालन समय से हो विद्यालय में सभी शिक्षक समय से आए व नियमित कक्षाएं करें. साथ ही आपकी एक और जिम्मेवारी है कि विद्यालय में जो भी शिक्षक पढ़ा रहे हैं. उनकी गतिविधियों को भी देखकर उसकी जानकारी हासिल करेंगे. राष्ट्र निर्माण के भविष्य बच्चे हैं. ऐसे में पढ़ाई में किसी प्रकार की उदासीनता नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर प्रधान शिक्षक धनंजय मिश्रा,परवेज आलम, मोहम्मद असजद, विनोद पांडेय, नंदगोपाल पांडेय, संतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel