डुमरांव . अनुमंडल के चौगाई में रविवार को बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विद्युत विभाग के मानव बलों, कामगारों की एक बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता भरतलाल सिंह ने की. इस बैठक में पूरे जिले के विभिन्न सेक्शन से विद्युत कामगारों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया. बैठक का उद्देश्य था कि 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की रूपरेखा तय करना तथा उसे सफल बनाने की रणनीति बनाना था, इस दौरान मानव बलों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री, विद्युत कंपनी के सीएमडी के समक्ष रखने के साथ ही जिला समाहरणालय और अपने-अपने सेक्शनों में धरना प्रदर्शन साथ ही काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन तक किया गया, इसको लेकर 26 जून को एकदिवसीय धरना के दौरान विभाग के सीएमडी के द्वारा वार्ता के लिए आश्वासन भी दिया गया, लेकिन मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया गया, इस परेशानी को लेकर मानव बलों ने अपनी एकता के साथ 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जहां मानव बलों के प्रमुख मांगों में शामिल हैं मानव बलों को निजी एजेंसी के बजाय सीधे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से जोड़ा जाए, 26 दिन की बजाय पूर्ण 30 दिन की मजदूरी दी जाए, त्योहारों पर ड्यूटी करने पर ओवरटाइम भुगतान सुनिश्चित किया जाए, अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष किया जाए तथा बंधुआ मजदूरी जैसी व्यवस्था को शीघ्र समाप्त किया जाए, वहीं बैठक में उपस्थित विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए चेतावनी भी दे दी कि यदि हम-सभी की मांगें नहीं मानी गयी तो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा आंदोलन होगा, मौके पर असलम इराकी, प्रेमचंद्र चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार और गुड्डू कुमार, योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, शिवजी सिंह, लाल बाबू केसरी, बब्लू साह, मुकेश कुमार, सहित काफी संख्या में मानव बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है