23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: स्टेशन के पास किराये के मकान में चल रहा था अवैध शराब का धंधा

नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला रेलवे स्टेशन से उतर साइड में बने नये कालोनी से बुधवार की रात पुलिस के द्वारा एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी.

डुमरांव . नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला रेलवे स्टेशन से उतर साइड में बने नये कालोनी से बुधवार की रात पुलिस के द्वारा एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो किराए के मकान में चल रहा था अवैध शराब का धंधा. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप उत्तर साइड में बने नए कॉलोनी में शराब का अवैध धंधा की जा रही है. सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस के द्वारा एक टीम बनाकर बुधवार की रात्रि में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर के साथ अन्य ब्रान्ड की बोतलें पायी गयी. वही रात में अंधेरे के फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर तस्कर भाग निकलने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी. डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप नई बस्ती में एक युवक भाड़े के मकान में रहता है और वही से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा तत्काल घेरा बंदी करते हुए घर से शराब जब्त कर ली गई. हालांकि तस्कर रात का फायदा उठाते हुए भाग गया. तस्कर के पास से 49.84 लिटर के अलग-अलग ब्रान्ड के विदेशी शराब जब्त की गई है. तस्कर की पहचान धूरान यादव के रूप में की गई है. तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel