24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव बल की मांगों को लेकर विद्युत वर्कर्स यूनियन की बैठक, 26 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल दी चेतावनी

शहर के पावर हाउस परिसर स्थित फ्यूज कॉल सेंटर के कैंपस में रविवार को बिहार स्टेट प्रोगेसीय इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

बक्सर. शहर के पावर हाउस परिसर स्थित फ्यूज कॉल सेंटर के कैंपस में रविवार को बिहार स्टेट प्रोगेसीय इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बड़ी संख्या में विद्युत विभाग से जुड़े मानव बल कर्मी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य मानव बल के वेतन में वृद्धि, सेवा अवधि को 60 वर्ष तक करने, एजेंसी प्रथा को समाप्त करने, बेहतर जीवन बीमा सुविधा, ओवर टाइम भत्ता और 30 दिन कार्य करने पर 26 दिन की जगह पूर्ण 30 दिन का वेतन देने जैसे मुद्दों पर चर्चा किया. वक्ताओं ने बताया कि लंबे समय से इन मांगों को लेकर विभाग से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यूनियन ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगामी 26 जून 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस चेतावनी के साथ यूनियन ने सरकार और संबंधित विभाग को समय रहते उचित निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया है. बीरेन्द्र प्रसाद, राम आशीष यादव, प्रगति वर्मा, भरत अवतार सैनी, राम प्रवेश निषाद, तुलसी चौधरी, शीतल जी, निर्मल जी, राम प्रवेश चौधरी, बिरन, दिनेश कुमार, मनोज कुमार शामिल रहे. चार जगहों पर की छिनतई, ग्रामीणों ने छह में से चार को पकड़ा नावानगर. एक ही रात में चार जगहों पर छिनैती करने वाले छह में से चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बासुदेवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार बैजनाथ पुर गांव निवासी मोनू तिवारी के यहां तिलक में आये खाना बनाने वाले के साथ भट्ठा पुल के पास छिनतई किया गया. इसके बाद उसी तिलक समारोह से लौट रहे वीडियो रिकॉर्डिंग वाले का सब कुछ छीन लिया गया. तीसरी घटना दासियाव गांव के पास एक राहगीर से छिनतई किया गया. चौथी घटना रामपुर के पास एक युवक के साथ छिनतई किया गया. चार जगहों पर छिनतई होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा टोली बना कर खोज बिन किया गया तो रात में ही छह में से चार लोगों को पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने सभी चारों को बासुदेवा पुलिस को सौप दिया. पकड़ाये चोरों में केसठ निवासी राजा कुशवाहा,रोहतास के इमिरता निवासी रबी कुमार, बिक्की कुमार कटारिया और गोशाल डीह निवासी अजित कुमार बताये जा रहे हैं. इसकी पुष्टि करते हुए बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि छिनतई करने वाले चार लोगों को पकड़ा गया है. दो के लिए छापेमारीं जारी है. सभी चोरों को मुरार थाना क्षेत्र में पकड़ने के चलते मुरार में प्राथमिकी होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel