केसठ
. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बक्सर के तत्वाधान में सोमवार को केसठ एवं शिवपुर गांव में पंचायत स्तरीय खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एटीएम प्रफुल्ल कुमार ने किया. वही संचालन कृषि समन्वयक हरिश्चंद्र पासवान ने की. इस दौरान किसानों के बीच कृषि से संबंधित विभागों के माध्यम संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारियां विस्तार से दी गई.इसके अलावा फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी की जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग,सिंचाई करने के व पोषक तत्व प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गई.इसके अलावा किसान रजिस्ट्रेशन करने एवं ई केवाईसी करने को लेकर जानकारी दी गई.गुणवत्ता पूर्ण बीज लेने एवं खेतों में पराली नहीं जलाने को लेकर अपील की.प्रखंड के किसान भवन पर धान का बीज,शंकर मक्का, ढैचा आदि बीज उपलब्ध है. वही मंगलवार को खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कतिकनार पंचायत स्थित महादेव गंज गांव में होगा.मौके पर किसान सलाहकार अमरेंद्र कुमार,विजय कुमार, इंद्रजीत यादव ,हरे राम सिंह मनु प्रसाद ,गजेंद्र सिंह ,राम गोविंद सिंह, लाल बाबू सिंह ,सिद्धेश्वर प्रसाद ,ओमकार कुमार समेत अन्य किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है