23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

निरीक्षण के क्रम में भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के लंबित पुराने वाद का जॉच किया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के वाद लंबित है, जिसका निराकरण नहीं हो पाया.

बक्सर. अपर समाहर्त्ता बक्सर, अरुण कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय इटाढ़ी का औचक निरीक्षण की. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता, बक्सर द्वारा निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन, एलपीसी, पुराने लंबित मापी वाद, भू-अतिक्रमण के लंबित वाद, अभियान बसेरा-2, बेदखली, जल जीवन हरियाली, विभागीय भूमि पंजी, दाखिल-खारिज, एआरएमएस, आरपीजीएस एवं नीलाम पत्र वाद से संबंधित विषयों का हल्कावार समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के लंबित पुराने वाद का जॉच किया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के वाद लंबित है, जिसका निराकरण नहीं हो पाया. अंचल अधिकारी, इटाढ़ी को सभी पुराने लंबित वादों में रूचि लेते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. अभियान बसेरा-2 के तहत 967 सुयोग्य परिवारों में से 881 परिवारों को भूमि आवंटित की गयी है, जिसमें से मात्र 86 परिवार शेष है. शेष सुयोग्य परिवारों को भूमि आवंटन एवं पर्चा निर्गत के बिंदु पर अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में हल्कावार राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षा की समीक्षा के क्रम में अंचल अधिकारी एवं सभी संबंधित राजस्व कर्मचारियों को निदेशित किया गया कि 30 तक सुयोग्य परिवारों को भूमि आवंटित करने में प्रगति लाना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के क्रम में आगंतुकों से उनकी समस्याओं के संबंध में वार्ता उपरांत पाया गया कि इस अंचल में परिमार्जन प्लस एवं दाखिल-खारिज से संबंधित मामले लंबित है. अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन मामलों का विभागीय दिशा निदेश के आलोक में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. अंचल निरीक्षण के दौरान भू-हस्तानांतरण पंजी, गृहस्थल पंजी, वासगीत पंजी, बेदखली पंजी, आरटीपीएस पंजी, भू-मापी पंजी, बंदोबस्ती पंजी, अतिक्रमणवाद पंजी, विधान मण्डल प्रश्नोतरी पंजी, सूचना का अधिकार पंजी, भूमि विवाद पंजी, आश्रित प्रमाण पत्र पंजी, अनियोजन प्रमाण पत्र पंजी, चरित्र प्रमाण पत्र पंजी, पारिवारीक सूची पंजी, प्रमाण पत्र सत्यापन पंजी अंचल कार्यालय में अद्यतन संधारित नहीं पाया गया. क्षोभ व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी, इटाढ़ी को निदेशित किया गया कि विभागीय दिशा निदेश के आलोक में पंजीयों का संधारण अद्यतन करेंगे तथा अनुपालन प्रतिवेदित करेंगे. अंचल में बेदखली से संबंधित पंजी का संधारण किया गया है परंतु अंकित मामले पर क्या कार्रवाई की गयी है अंकित नहीं है. अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी अंकित मामले में अद्यतन स्थिति 15 दिनों के अन्दर प्रतिवेदित करेंगे. दाखिल खारिज से संबंधित निष्पादित एवं अस्वीकृत वादों का अवलोकनोपरांत अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि दाखिल खारिज के मामले में आवेदक को आम-खास सूचना निर्गत करेंगे तथा 35 दिनों से अधिक कुल 97 एवं 75 दिनों से लंबित 15 दाखिल-खारिज के मामले को प्राथमिकता के आधार पर शून्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel