बक्सर. नगर परिषद द्वारा कराये जा रहे कार्यों में काफी अनियमितता बरती गयी है. जिसको प्रभात खबर प्रमुखता से खबरों को छापा है. जिसको संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डों के संबंधित खबरों के आधार पर जांच किया. जहां स्वयं पहुंच सड़कों का भौतिक सत्यापन किया तथा उसकी तस्वीर उन्होंने ही खुद साझा किया है. इसके साथ ही जेई को निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर एमबी की राशि मे कटौती का निर्देश दिया गया है. इओ आशुतोष कुमार ने नगर में पिछले तीन माह में काफी संख्या में लगभग हर वार्डों में कार्य कराया गया है. हर वार्ड में कराये गये कार्यों में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसकी निगरानी भी विभागीय स्तर पर नहीं की जा रही है. जिसके कारण संवेदक अपनी इच्छानुसार सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको गंभीरता से लेते हुए नगर के वार्ड नंबर सात, पांच, तैतीस के साथ ही अन्य वार्डों की सड़कों का भौतिक सत्यापन किया. जिसमें काफी हद तक अनियमितता पायी गयी है.
आशुतोष गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है