नावानगर. स्थानीय सीओ रानी कुमारी द्वारा प्रखंड मुख्यालय के पास सरकारी जमीन में लगे दुकानों को 24 घंटे के अंदर हटाने का नोटिस दिया गया. सनद रहे की प्रखण्ड मुख्यालय के पास सड़क के किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण कर लोगो द्वारा दुकान खोला गया है. साथ ही हॉस्पिटल के सामने कई ने तो लोहे का कटरा बना कर फोटो स्टेट का दुकान,फॉर्म का दुकान खोला गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सीओ रानी कुमारी ने बताया कि प्रखण्ड मुख्यालय के पास सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर कई दुकान खोला गया है. सभी दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर खाली करने का नोटिस दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है