चौसा. प्रखंड मुख्यालय में राजद प्रखण्ड इकाई की संगठनात्मक बैठक सोमवार को की गयी. प्रखंड मुख्य निर्वाची पदाधिकारी बद्री सिंह व सहायक निर्वाची पदाधिकारी इफ्तखार अहमद की उपस्थिति पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष शिवबचन सिंह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से आफताब आलम को चौसा राजद इकाई का प्रखण्ड अध्यक्ष पद चुना गया. साथ ही पार्टी द्वारा नियुक्त नगर पंचायत चौसा के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी हिरामन कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में नगर पंचायत चौसा का अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. जिसमें प्रखण्ड के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सभी डेलिगेट शामिल हुए. इस दौरान बृजबिहारी सिंह, भूवनेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, गौरी शंकर सिंह, आलोक जायसवाल, श्रीराम सिंह, प्रभु नाथ सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह, शम्भू सिंह, बीरेन्द्र सिंह, रामब्यास सिंह, लालबचन सिंह, हिरामन राम, बुचिया देवी, मीर हामजा खाँ, रामनिवास सिंह आदि राजद कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है