बक्सर.
जिले के दस थानों में नए थानाध्यक्षों को कमान सौंपी गई है. पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों को नये जगहों पर पदभार ग्रहण करने की नसीहत दे दी गई है. खास बात यह कि इस बार एसपी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की नियत से चार महिला पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष की कमान सौंपा है. .बताया जाता है कि कतिपय पुलिस पदाधिकारियों के जिले से बाहर तबादला हाेने से कई थानाध्यक्षों की खाली हुई कुर्सी को भरने के लिए एसपी ने यह कदम उठाया है. पुलिस कार्यालय द्वारा रविवार को जारी सूचना के मुताबिक त्वरित विचारण केन्द्र में तैनात संजय कुमार सिन्हा को डुमरांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि पुलिस लाइन में तैनात पुअनि ज्योति कुमारी को सिमरी तथा महिला थानाध्यक्ष पुअनि कनिष्का तिवारी को वासुदेवा थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. वही वासुदेव की तत्कालीन थानाध्यक्ष मधुबाला भारती को महिला थाना के थानाध्यक्ष की जवाबदेही मिली है. अभय शंकर सिंह को पुलिस केन्द्र से हटाकर बगेन गोला के थानध्यक्ष एवं औद्योगिक थाना में पदस्थापित पुअनि योगेंद्र कुमार को नैनीजोर के थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है. सिमरी थाने में तैनात चुनमुन कुमारी को वहां से हटाकर तिलक राय हाता का थानाध्यक्ष और ब्रह्मपुर थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अमरेश कुमार को चक्की थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केन्द्र में पदस्थापित पुअनि रितेश कुमार दुबे धनसोई के नए थानाध्यक्ष होंगे, जबकि चक्की में तैनात संजय कुमार पासवान को राजपुर थानाध्यक्ष की कुर्सी दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है