डुमरांव
. लाखनडिहरा गांव में रविवार की रात प्रेम प्रसंग में पति ने अपने पत्नी की सिर में बटखरा से मार कर हत्या कर दी. आरोपित पति ने रात में अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ अवैध रूप से संबंध बनाते हुए देख लिया था. इसके बाद पति और पत्नी के बीच लड़ाई होने लगी. पति ने जब इसका विरोध किया तो प्रेमी के साथ उसकी मारपीट होने लगी. पत्नी ने भी अपने प्रेमी के साथ देते हुए पति के साथ झगड़ा की. इसके बाद गुस्से में आरोपित ने पत्नी के सिर पर बाट से मार दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि रविवार की रात्रि साढ़े 11 बजे एक सूचना प्राप्त हुई की लाखन डिहरा में एक व्यक्ति सुनील साह के द्वारा अपनी पत्नी को मारकर बटखरा से हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही तत्काल एसडीपीओ सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. छानबीन के दौरान पता चला कि उनकी पत्नी प्रमिला देवी की किसी लड़के के साथ अवैध संबंध था और उनके पति सुनील शाह ने उसे देख लिया. जिसके कारण दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ झगड़ा देख लड़का वहां से भाग गया. इस दौरान सुनील ने अपनी पत्नी को बटखरे से सर पर मार दिया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सुनील ने उस लड़के पर भी बटखरा से वार किया बटखरा के वार से उसका सर फट गया था. लेकिन वो वहां से बचकर भाग निकला. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगला कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में भी लिया गया है. पूछताछ करने के बाद निर्दोष लोगों को छोड़ दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है