23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात शेरू की पत्नी ने पति के एनकाउंटर की जतायी आशंका, सीजेआइ को लिखा पत्र

कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले को लेकर बिहार पुलिस सख्त है. पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

बक्सर. कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले को लेकर बिहार पुलिस सख्त है. पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर कुख्यात अपराधी ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह का नाम सामने आया है. पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी में है. इसी बीच शेरू की पत्नी लकी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भेजकर अपने पति की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जतायी है. शेरू सिंह की पत्नी ने पत्र में लिखा है कि उसके पति शेरू सिंह 2012 से ही लगातार अलग-अलग जेल में बंद हैं. इसके बावजूद बिहार पुलिस द्वारा उन्हें हत्या की साजिश में झूठा फंसाया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि पुलिस उनके पति को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रास्ते में या हिरासत में उसकी हत्या फर्जी मुठभेड़ के नाम पर करा सकती है. जिसकी प्रबल आशंका है. यह भी लिखा है कि पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में कुछ आरोपितों पर दबाव डालकर उसके पति का नाम जबरन उगलवाया गया है. जबकि 31 अक्तूबर 2023 से उसका पति शेरू सिंह बंगाल के पुरुलिया में बंद है. शेरू की पत्नी लकी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि न्यायालय इस मामले में हस्तक्षेप करें और बिहार पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिलने पर रोक लगाएं. उसके पति से पुरुलिया जेल में जाकर पूछताछ किया जाये या वीडियो कांफ्रेंसिंग से पूछताछ किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel