बक्सर. पुलिस हिरासत से फरार शराब तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है. उसकी गिरफ्तारी शहर के कोइरपुरवा स्थित उसके घर से हुई. टाउन थाना की पुलिस को यह कामयाबी मंगलवार को मिली. कोइरपुरवा निवासी कुर्बान अंसारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना की हाजत में रखा गया था. जो 5 जुलाई की सुबह पुलिस को शौचालय जाने का झांसा देकर फरार हो गया था. उसी समय से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पता चला कि वह अपने घर पहुंचा है. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने लायी. उन्होंने बताया कि कुर्बान अंसारी शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है