केसठ. प्रखंड के दसियांव गांव स्थित काली मंदिर के परिसर में शनिवार को मां काली का पांचवा स्थापना दिवस समारोह ग्रामीणों के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन एवं भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया. अखंड हरि कीर्तन का समापन वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन पूजन व मां काली के आरती के साथ हुआ. इस दौरान मां काली के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. मां काली के पूजन का कार्य वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से किया गया. वही अखंड हरिकीर्तन के दौरान मां के जयघोष व वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. अखंड हरि कीर्तन गायन में दसियांव, रघुनाथपुर, बघउड़ नारायणपुर समेत अन्य गांवों के कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. वही सैकड़ों भक्तों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार व समाज के लिए मंगलकामना किया. वहीं इस दौरान सभी ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा.मौके विपुल व्यास, संजय दुबे, त्रिभुवन दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है