केसठ. प्रखंड के केसठ सोनवर्षा मार्ग पर स्थित डिहरा गांव के पोखरा शिव मंदिर के परिसर में आठ दिवसीय सूर्य देव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ शुक्रवार से ही शुरू हो गया है.यह नवनिर्मित मंदिर में सूर्य भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आठ दिवसीय महायज्ञ ग्रामीणों के तत्वाधान में हो रहा है.इसको लेकर दुसरे दिन शनिवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़ जुटी रही.वही आचार्य कमला तिवारी के नेतृत्व में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंडप प्रवेश व पंचाग पूजन कराया. यज्ञ मंडप में पूजन के साथ ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यज्ञ समिति के सदस्य भोलु सिंह ने बताया कि महायज्ञ का छः जून को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ में प्रवचन कर्ता एवं साधु संतों का प्रवचन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है