24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: देश की सुरक्षा को ले पंचमुखी महावीर मंदिर में की गयी सामूहिक प्रार्थना

देश की सुरक्षा और सैनिकों के अदम्य साहस को सम्मान देने के उद्देश्य से बक्सर के पंचमुखी महावीर मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण पाठ का भव्य आयोजन किया गया

बक्सर

. देश की सुरक्षा और सैनिकों के अदम्य साहस को सम्मान देने के उद्देश्य से बक्सर के पंचमुखी महावीर मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण पाठ का भव्य आयोजन किया गया. इस पुनीत पहल का नेतृत्व समाजसेवी और राष्ट्रप्रेमी वर्षा पांडेय ने की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों की शक्ति, विजय और रक्षा के लिए सामूहिक प्रार्थना द्वारा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था. इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वर्षा पांडेय ने कहा कि जब देश पर संकट के बादल मंडराते हैं, तब हर देशवासी का कर्तव्य बनता है कि वह अपने स्तर से राष्ट्र रक्षा के लिए योगदान दें. सामूहिक साधना और प्रार्थना के माध्यम से हम एक बड़ी ऊर्जा का निर्माण कर सकते हैं, जो हमारे वीर जवानों को बल प्रदान करेगी. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और देश के प्रति अपनी आस्था और समर्थन व्यक्त करें. सामूहिक पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूरे मंदिर परिसर में सामूहिक मंत्रोच्चार की गूंज ने एक आध्यात्मिक वातावरण का सृजन किया. श्रद्धालुओं ने अपने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ कर देश की एकता और अखंडता के लिए दुआएं मांगी. कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में अद्भुत उत्साह और एकजुटता देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel