23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: छिनतई कांड का मास्टरमाइंड नीतीश दो माह बाद गिरफ्तार

मुरार थाना पुलिस ने छिनतई की घटनाओं में शामिल लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी को धर दबोचा है.

डुमरांव

. मुरार थाना पुलिस ने छिनतई की घटनाओं में शामिल लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी को धर दबोचा है. यह गिरफ्तारी रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पकड़े गए अपराधी की पहचान रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटेलाल सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जो करीब दो महीने से फरार था और पुलिस को चकमा दे रहा था.

थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि नीतीश छिनतई गिरोह का सरगना है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर चौगाईं के बसंतपुर गांव में शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों एक वीडियोग्राफर, एक हलवाई और एक महिला को निशाना बनाकर अलग-अलग समय में उनके साथ छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया था. घटना के वक्त ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से दो अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य साजिशकर्ता नीतीश तब से फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. रविवार को मुरार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नीतीश अपने घर दावथ आया हुआ है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम ने छापेमारी की और नीतीश को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel