ब्रह्मपुर प्रतिनिधि. थाना क्षेत्र के जवहीं दियर के बलुआ गांव में गंगा नदी में डूबने से एक मोटर साइकिल मैकेनिक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निवासी अशोक शर्मा का 25 वर्षीय गणेश शर्मा पेशे से मोटर साइकिल मैकेनिक था. इधर मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह वह घर से खाना खाकर गंगा नदी किनारे अपने खेत पर गया था. उसी बीच गंगा नदी में पैर फिसलने के दौरान वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों को उसके गंगा नदी में डूबने की सूचना ग्रामीण से मिली. सूचना पाकर परिजन के साथ ग्रामीण भी पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर के मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है