23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: साइकिल हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण के सबसे लाभदायक : डॉ संजय सिंह

मंगलवार को मेरा युवा भारत व नेहरू युवा विकास समिति के संयुक्त प्रयास से विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाल कर लोगों को अधिकतर साइकिल का उपयोग करने का संदेश दिया गया.

डुमरांव.

मंगलवार को मेरा युवा भारत व नेहरू युवा विकास समिति के संयुक्त प्रयास से विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाल कर लोगों को अधिकतर साइकिल का उपयोग करने का संदेश दिया गया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना सुमित्रा महिला महाविद्यालय के छात्राएं शामिल रहीं, साइकिल रैली का शुभारंभ एसएम कॉलेज के मुख्य द्वार से इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ सुभाष चंद्रशेखर एवं भूगोल प्रवक्ता सह योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह के हाथों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, रैली कॉलेज से निकलकर शिवपुरी कॉलोनी, राज हाइस्कूल, स्टेशन रोड, इंटर कॉलेज होते हुए वापस आकर समाप्त हुआ, रैली के दौरान डॉ सुभाष ने बताया कि भारत में पहली साइकिल 1890 में मुंबई की सड़कों पर चली थी, विश्व साइकिल दिवस को कई देशों में अधिक अधिवक्ताओं द्वारा 3 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाता है. आज हम लोग विश्व साइकिल दिवस मना रहे हैं. वही योग प्रशिक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि साइकिल हमारे व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पर्यावरण के स्वास्थ्य के लिए सबसे लाभदायक आविष्कारों में से एक है.उन्होने कहा कि वान ड्रेस को साइकिल का जनक माना जाता है, जिन्होंने हमें अपने यात्रा को सुगम एवं शरीर को फिट रखने के लिए इसका निर्माण किया था, साइकिल को हमलोग बचपन से चलाते आ रहे हैं जिसे हिंदी में चक्र वाहिनी भी कहते हैं. आज के आधुनिक युग में लोग साईकिल के जगह मोटर वाहन का प्रयोग कर रहे है, जिनसे कई बीमारी लोगों के पास आ रही है, इसलिए जरूरत है कि लोग अधिकतर साइकिल का उपयोग करें, मौके पर जयलक्ष्मी, आदित्य राज मिश्रा, शिक्षा कुमारी, मुस्कान शर्मा, आर्य कुमारी, सुखिया खातून, मरियम खातून, करीना सिंह, रंजना कुमारी, संजय कुमार सिंह, श्याम प्रकाश सिंह, विनय कुमार, आशीष कुमार, राज कुमार सिंह सहित कई छात्राएं मौजूद होकर इस विश्व साइकिल दिवस में अपनी सहभागिता निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel