बक्सर
. नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी विद्या नंद सिंह ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया. वे इससे पहले बिहार के योजना एवं विकास विभाग में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशक के पद पर तैनात थे. दो दिन पूर्व उनका स्थानंतरण कर बक्सर जिला समाहर्ता एवं जिलाधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. प्रोन्नति के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के कैडर मिला है. इससे पहले जिलाधिकारी की कुर्सी आइएएस अधिकारी अंशुल अग्रवाल संभाल रहे थे. पदभार संभालने के बाद डीएम विद्यानंद सिंह का एडीएम कुमारी अनुपम सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है