नावानगर. सोनवर्षा थाना के कडसर गांव के पास दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक बच्चे की पहचान पीपराढ गांव निवासी रंजन कुमार यादव के पुत्र ऋषव राधव के रूप में हुई है. वहीं हादसे में घायल हुए दो लोग मृतक के चाचा व दूसरे बाइक पर सवार दावथ थाना क्षेत्र के एक युवक शामिल हैं. दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों को आरा रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी कडसर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी. इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. पर परिजनों द्वारा शव का दाह संस्कार कर दिया गया है. इसको लेकर किसी पक्ष द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. चार जगहों पर की छिनतई, ग्रामीणों ने छह में से चार को पकड़ा नावानगर. एक ही रात में चार जगहों पर छिनैती करने वाले छह में से चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बासुदेवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार बैजनाथ पुर गांव निवासी मोनू तिवारी के यहां तिलक में आये खाना बनाने वाले के साथ भट्ठा पुल के पास छिनतई किया गया. इसके बाद उसी तिलक समारोह से लौट रहे वीडियो रिकॉर्डिंग वाले का सब कुछ छीन लिया गया. तीसरी घटना दासियाव गांव के पास एक राहगीर से छिनतई किया गया. चौथी घटना रामपुर के पास एक युवक के साथ छिनतई किया गया. चार जगहों पर छिनतई होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा टोली बना कर खोज बिन किया गया तो रात में ही छह में से चार लोगों को पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने सभी चारों को बासुदेवा पुलिस को सौप दिया. पकड़ाये चोरों में केसठ निवासी राजा कुशवाहा,रोहतास के इमिरता निवासी रबी कुमार, बिक्की कुमार कटारिया और गोशाल डीह निवासी अजित कुमार बताये जा रहे हैं. इसकी पुष्टि करते हुए बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि छिनतई करने वाले चार लोगों को पकड़ा गया है. दो के लिए छापेमारीं जारी है. सभी चोरों को मुरार थाना क्षेत्र में पकड़ने के चलते मुरार में प्राथमिकी होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है