23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: विषैले पदार्थ खाने से विवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमदापुर गांव में एक विवाहिता की विषैले पदार्थ खाने से मौत हो गयी. परिवार वाले ने घरेलू विवाद बताया तो मायके के लोगों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप.

डुमरांव:. चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमदापुर गांव में एक विवाहिता की विषैले पदार्थ खाने से मौत हो गयी. परिवार वाले ने घरेलू विवाद बताया तो मायके के लोगों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप. मंगलवार को एक नवविवाहिता की विषैले पदार्थ खाने से मौत हो गई. मौत के बाद अस्पताल में आए उसके मायके वालों ने हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया. घटना पुराना भोजपुर, डुमरांव पथ पर संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल के ठीक सामने एक निजी क्लीनिक का है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर आनन फानन में पहुंची नया भोजपुर थाना के पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले घटना की जानकारी चक्की थाने को दी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैनीजोर के लालू डेरा गांव रहने वाला रामचंद्र यादव की पुत्री नैना कुमारी की शादी वर्ष 2022 में चक्की थाना क्षेत्र के हेमदापुर गांव निवासी सनोज यादव के साथ संपन्न हुई थी. दोनों की दांपत्य जीवन में नौ माह का एक पुत्र भी है. ससुराल वालों का कहना है कि घरेलु विवाद में सोमवार की देर शाम नैना ने जहर खा लिया था. जिसके बाद हमलोग इलाज के लिए लेकर पुराना भोजपुर स्थित शुषमा अस्पताल में आए थे और उसके मायके वालों को इस घटना की जानकारी दे दिया गया था. मायके वाले जब यहां पहुंचे तबतक उसकी सांस चल रही थी, लेकिन कुछ देर के बाद इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मेरी बेटी को हर समय प्रताड़ित कर रहे थे. इसी प्रताड़ना में सोचीं समझीं साजिश के तहत मेरी बेटी की हत्या की गई है. विदित हो कि नया भोजपुर पुलिस की सूचना पर पहुंची चक्की थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजी दी है. नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि यह मामाल चक्की थाना क्षेत्र का है. शव को चक्की थाने से आई पुलिस टीम को सौंप दी गयी है. इस संबंध में चक्की थानाध्यक्ष संजय पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी विषैले पदार्थ जहर खाने से नैना की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर पता चल पाएगा. उनके द्वारा बताया गया की घरेलू कलह से तंग आकर नैना जहर खा ली है. उन्होंने दहेज प्रताड़ना पर कहा कि यह अनुसंधान का विषय है अनुसंधान होने पर ही क्लियर पता चलेगा कि किस कारण से जहर खायीं है. हालांकि अभी तक इस मामले में नैना के मायके वालों ने थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की है. अगर मायके पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो उस पर अग्रेत्तर करवाई की जाएगी. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel