राजपुर.
प्रखंड के तियरा जोन के जलहरा कार्यालय परिसर में मुफ्त बिजली जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व नव पदस्थापित विद्युत कनीय अभियंता अजीत कुमार गुप्ता ने किया. इन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने एक अगस्त से नए पुराने एवं स्मार्ट, नॉन स्मार्ट मीटर वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है. जिसकी तैयारी विभाग ने कर ली है. मुफ्त बिजली के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन या अन्य किसी कागजात को कहीं भी ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.जबसे इस योजना की घोषणा हुई है तभी से साइबर फ्रॉड गिरोह भी सक्रिय है जो उपभोक्ताओं के फोन में मैसेज कर उनसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ पाने के लिये लिंक आदि शेयर कर उस पर क्लिक करने और आवेदन भरने के साथ ही ओटीपी की मांग कर ठगी करने के चक्कर में लगे हैं. जिनसे उपभोक्ताओं को शिविर के माध्यम से सावधान किया जा रहा है. जुलाई माह के विद्युत विपत्र के बाद एक अगस्त से मिलना शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास घर में लगे मीटर खराब पड़े हैं उसकी सूचना देकर जल्द बदलवा लें ताकि मीटर रीडिंग के वक्त कोई असुविधा नहीं हों. साथ ही पुराना बकाया बिल अगर किसी उपभोक्ता का रह गया है तो उसे भी क्लियर कर दें.अन्यथा मुफ्त बिजली की खपत के बाद जितने यूनिट बिजली की अलग से खपत होंगी उसके विपत्र में उस बकाया विपत्र राशि का डेढ़ प्रतिशत सूद जोड़कर बिजली विपत्र उपभोक्ताओं के लिए देय होगा. इस दौरान भोला सिंह, मनीराज, शिवशंकर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है