बक्सर
. शहर के वार्ड नंबर सात में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से निकलकर कॉलेज गेट जाने वाली सड़क पर जलजमाव हो गया है. जिस कारण लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल है. यह कोई बारिश का पानी नहीं है, बल्कि नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. बताया जाता है कि बिजली ऑफिस से सटे नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. कारण जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़क पर जलजमाव होने की वजह से आस-पास के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. स्कूली बच्चों को जलजमाव से सबसे ज्यादा दिक्कत हो रहा है. इस संबंध में वार्ड पार्षद का कहना है कि नाले का निर्माण कराया जा रहा है. जिस कारण पानी सड़क पर बह रहा है. जलजमाव के कारण कॉलेज गेट रोड से वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर आवागमन बाधित हो गया है. स्थानीय नागरिकों को बदबूदार पानी के कारण दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के कारण छोटे बच्चों और स्कूली छात्रों को भी काफी परेशानी हो रही है. बच्चे प्रतिदिन इसी जलजमाव से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है