24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, तापमान पहुंचा 41 डिग्री पर

इन दिनों तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है

डुमरांव .

इन दिनों तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. भीषण गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज धूप और भीषण गर्मी के प्रभाव से लोग अपने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नही समझ रहे हैं, सुबह 11 बजे के बाद सड़कें व बाजार सुनसान होने लगती है. सोमवार को तापमान 39 डिग्री तो न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. लोगों का कहना है कि कई गांवों में भू जल स्तर भी काफी नीचे खिसका है, जिसके कारण चापाकल बंद हो गए हैं. गर्मी और तेज धूप का व्यापक असर लोगों की दिनचर्या भी पर भी पड़ रहा है और अमूमन व्यस्त रहनेवाली मुख्य सड़कें भी दिन भर सुनसान नजर आ रही हैं. वहीं ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवागमन भी कम हो रही है. सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप का असर बढ़ते हीं चौक चौराहों और बाजार क्षेत्रों से लोग गायब होने लगते हैं. जहां दोपहर के समय में लोगों को उमसभरी गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग उमस भरी गर्मी में पूरी तरह से हलकान हो रहे हैं. इस हालत में लोग अपने आस-पास के जगहों पर घने पेड़ पौधों की छांव ढूंढते नजर आ रहे हैं. वहीं दो पहिया वाहन पर सफर करने वाले वाहन चालक अपने चेहरे को गमछा व रूमाल से पूरी तरह ढंककर ही सफर कर रहे हैं. गर्मी के कारण शाम के समय ही बाजारों में ग्राहक खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. लोगों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इस हालत में दोपहर के समय में घरों से निकलना काफी मुश्किल हो गया है. जहां देर रात भी उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. जहां सुबह होने के साथ धूप का तेवर बढ़ना शुरू हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel