22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: होमगार्ड के 312 पदों के लिए आज से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

जिले में होमगार्ड के 312 रिक्त पदों को भरने के लिए गुरुवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा एक महीना चलेगी और इसका समापन 16 जून को होगा.

बक्सर .

जिले में होमगार्ड के 312 रिक्त पदों को भरने के लिए गुरुवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा एक महीना चलेगी और इसका समापन 16 जून को होगा. परीक्षा का आयोजन इटाढ़ी रोड स्थित महदह पुलिस लाइन परिसर में किया जाएगा. परीक्षा की सभी तैयारियां बुधवार को पूरी कर ली गई. इससे पहले जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल व पुलिस कप्तान शुभम आर्य पुलिस केन्द्र जाकर तैयारियों का जायजा लिया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया.

बक्सर जिलान्तर्गत रिक्त पदों की संखया 312 है. इसके लिए 23374 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें 19974 पुरुष एवं 3400 महिला अभ्यर्थी हैं. डीएम ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 मई को बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा स्थल पर प्रथम बैच के पहुंचने का समय पूर्वा 04.00 बजे से प्रारंभ होगा. इसके बाद आधे घंटे के अंतराल पर अगले बैच के लिए 04.30 बजे, 05.00 बजे एवं 05.30 बजे प्रवेश दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि प्रवेश-पत्र में उम्मीदवार का फोटो रहना आवश्यक है. आवेदन करते समय अपलोड की गई फोटोग्राफ की एक मूल प्रति भी साथ लाना होगा. जांच परीक्षा में भाग लेने के पूर्व अभ्यर्थी से विहित प्रपत्र में स्वघोषणा पत्र अनिवार्य रूप से लिया जायेगा. परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की सहायता हेतु एक सहायता केन्द्र (हेल्प डेस्क), बायोमैट्रिक सह निबंधन काउण्टर, प्रतीक्षालय स्थापित की गई है. संपूर्ण प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन एवं निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel