डुमरांव. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेनुआ गांव से मारपीट में फरार चल रहे एक अभियुक्त को सोमवार की रात्रि में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने नेनुआ गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें धारा 307 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें एक अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसे रात्रि गश्ती के दौरान सोमवार की रात्रि में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमन तिवारी, पिता स्वर्गीय अनिल तिवारी, ग्राम नेनुआ, थाना डुमरांव के रूप में की गयी है. जिसे मंगलवार को अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है