बक्सर
. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.बिट्टू अंसारी के फेसबुक वॉल से आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. आरोपित बिट्टू अंसारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी सलीम अंसारी का पुत्र है. उसकी गिरफ्तारी सोमवार की सुबह नगर स्थित आंबेडकर चौक के पास हुई. आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा होने वाली सामग्री देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाली है. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि आरोपित से पूछताछ एवं अभी तक की जांच-पड़ताल में कोई खास जानकारी नहीं मिली है. बाहरी तत्वों से तार जुड़े होने की संभावना को लेकर पुलिस का अनुसंधान जारी है. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिट्टू अंसारी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पोस्ट होने वाले भारत के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीर आदि मिले हैं. आतंकवादी गतिविधियों से तार जुड़े होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके लिए जांच की प्रक्रिया चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है