चक्की.
चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गंगौली बांध से खरहा टांड़ जाने वाली सड़क पर सोमवार की सुबह शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. वही साथ में हीरो पैशन प्रो बाइक भी जब्त कर ली गई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा उत्तर प्रदेश से चक्की के रास्ते होते हुए भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही बांध के आसपास नमकीन फैक्ट्री के पास तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. करीब साढ़े 4 बजे उत्तर प्रदेश के तरफ से एक बाइक पर सवार युवक आते दिखाई दिया. बाइक के पीछे बोड़ी में कुछ बांधा गया था. पुलिस ने रोक कर जब बोड़ी की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पायी. युवक को शराब सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. वही बाइक को जब्त कर ली गई. इसकी जानकारी देते हुए चक्की थाना के थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश से एक युवक शराब लेकर चक्की के रास्ते भोजपुर के तरफ जा रहा है. सूचना मिलने के बाद गश्ती टीम के पुलिस ने वहां पर जाल बिछाया और तस्कर को दबोच लिया. तस्कर के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब पायी गई. उन्होंने बताया कि 8 पीएम विदेशी शराब प्रति 180 एमएल 480 पीस कूल 86.4 लीटर बरामद किया गया. इसके बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान जय कुमार, पिता रविंद्र राय, ग्राम मुकुंदपुर, थाना सिमरी जिला बक्सर के रूप में हुई है. जिसे अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है