23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्षोंं की प्रतीक्षा के बाद एमवी कॉलेज को मिला स्थायी प्राचार्य, प्रो कृष्ण कांत सिंह ने संभाला कार्यभार

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अधीनस्थ जिला मुख्यालय में एकमात्र अंगीभूत शिक्षण संस्थान एमवी कॉलेज बक्सर में लंबे अंतराल के बाद स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गयी है.

बक्सर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अधीनस्थ जिला मुख्यालय में एकमात्र अंगीभूत शिक्षण संस्थान एमवी कॉलेज बक्सर में लंबे अंतराल के बाद स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार प्रोफेसर कृष्ण कांत सिंह को कॉलेज का स्थायी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. प्रो कृष्ण कांत सिंह, अंग्रेंजी विषय के एक प्रख्यात, विद्वान और अनुशासित शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने विश्वविद्यालयी शिक्षण, शोध और प्रशासन के क्षेत्र में चार दशकों तक उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है. वे न केवल अपने शैक्षणिक कौशल के लिए बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच अपने नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए भी विख्यात हैं. उनकी नियुक्ति पर एमवी कॉलेज में उत्साह का वातावरण देखा गया. कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत समारोह के दौरान कॉलेज परिवार ने सामूहिक रूप से आशा व्यक्त की कि प्रो सिंह के नेतृत्व में संस्थान एक नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त करेगा. इस अवसर पर अपने औपचारिक संबोधन में प्रो कृष्ण कांत सिंह ने कहा कि एमवी कॉलेज, बक्सर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का स्थायी प्राचार्य बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं कॉलेज परिसर में एक समावेशी, सृजनात्मक और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं. विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सामूहिक सहयोग से वे इस कॉलेज को राज्य के अग्रणी शैक्षणिक केंद्रों में स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे. ज्ञात हो कि एमवी कॉलेज बक्सर को कई वर्षों से स्थायी प्राचार्य की अनुपस्थिति का सामना करना पड़ रहा था. जिससे शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ा था. प्रो कृष्ण कांत सिंह की नियुक्ति को इस शून्यता की पूर्ति के रूप में देखा जा रहा है और यह कॉलेज के पुनरुत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी. कॉलेज परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel