बक्सर
. नगर में बारिश शुरू होने के साथ ही जल जमाव के साथ सड़कों की स्थिति सामने आने लगी है. नगर में विकास के बहुत काम हुए है. करोड़ो रुपये विकास पर खर्च किये गये है. नगर के विकास में किये गये खर्च का प्रभाव नहीं दिख रहा है. अभी भी नगर की सड़कों पर बारिश होने के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र की विकास की पोल खोल रहा है. नगर के मेन रोड में भी जल जमाव की समस्या का निदान नहीं दिख रहा है. शनिवार की देर रात्री शुरू हुई बारिश ने नगर की सूरत बदल दिया है. बारिश ने नगर परिषद के विकास का पोल खोल दिया है. नगर का विकास नगर वासियों को मुंह चिढ़ाता दिख रहा है. सड़कों पर जमा बारिश के पानी से नगर वासियों की परेशानी बढ़ गई है. नगर की लगभग सभी सड़के कीचड़ से सन गये है. जगह-जगह जल जमाव भी सड़कों पर कायम है. जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. कीचड से सनी सड़कों के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. रामरेखाघाट में नाला से निकाला गया कचरा पुरी तरह से सड़क पर फैल गया है. जिससे स्वच्छ सड़क की भी तस्वीर बदल गई है. सड़क काली हो गई है. वहीं श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को अपने शिव को पूजन के लिए रामरेखाघाट पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को इस कचरे भरे सड़क से गुजरना पड़ा. जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. बारिश का पानी जिला शिक्षा कार्यालय परिसर एवं बुनियादी विद्यालय परिसर में भी जल जमाव हो गया है. इसके साथ जेल रोड में भी जगह- जगह पानी जमा हो गया है. करोड़ो खर्च के बाद भी नगर परिषद की समस्या बरकरारनगर परिषद ढाई दिन की बारिश में ही नरक परिषद बन गया है. करोड़ो खर्च के बाद भी नगर की सूरत नहीं बदली है. बारिश के साथ ही तस्वीर पुरानी ही सामने दिख रही है. नगर की कोई सड़क ऐसी नहीं है जिसपर स्वच्छ स्थिति में पैदल चला जा सके. नगर परिषद के ठीक बगल में हीं मेन रोड, पुस्तकालय रोड, नगर परिषद से सटे अंग्रेज कब्रिस्तान रोड की स्थिति दयनीय है. जिसपर न केवल जल जमाव है बल्कि उसी अनुपात में कीचड़ भी सड़क पर कायम है. जिसपर पैदल चलना मुश्किल है. नगर परिषद क्षेत्र के विकास के तहत नगर में सड़क एवं नाली का निर्माण काफी तेजी से कराया गया है. इस दौरान और भी निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. करोड़ो रूपये सड़क व नालियों का निर्माण कराया गया है. जो बिना योजना के कराये जाने के कारण नई सड़कों का लाभ लोगों को अपेक्षाकृत नहीं मिल पा रहा है. उन सड़कों पर भी जगह-जगह पानी जमा हो गया है. साथ ही नगर के मेन रोड स्थित बड़ी देवी के पास जल जमाव कायम हो रहा है. इसके साथ ही यमुना चौक से कोईरपुरवा रोड, जेल पईन रोड, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, पुराना कचहरी के पास, ठठेरी बाजार चौक, जासो रोड, चीनी मिल रोड, मेन रोड से बड़ा बाजार रोड जैसे मुंख्य सड़कों की हालत दयनीय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है