बक्सर. पटना के अस्पताल में सजायाफ्ता बंदी व कुख्यात चंदन मिश्र की हत्या के बाद कुख्यात अपराधी शेरू सिंह का नाम एक बार सुर्खियों मे आ गया है. चंदन मिश्र हत्याकांड में शेरू का नाम उछलने के बाद उसके नाम से रंगदारी मांगने का मामला लगातार सामाने आने लगे हैं. कुछ दिन पहले ही तनिष्क शो रूम में शेरू के नाम से फोन आने की खबर अभी थमी भी नहीं है कि एक इंजीनियर द्वारा टाउन थाना में लिखित शिकायत की गयी. जिसमें कहा गया है कि शेरू सिंह के नाम से कॉल आया था, लेकिन उसका नाम सुनते ही वह सहम गए और कॉल का संबंध विच्छेद कर दिये. शिकायत कर्ता का नाम ओम प्रकाश उर्फ ओम जी है. जो शहर के चीनी मिल मुहल्ला में रहते हैं. उनका कहना है कि वे पेशा से सिविल इंजीनियर हैं और पेशागत कार्य को लेकर निर्माण स्थलों पर निरीक्षण के लिए उनका आना-जाना होता रहता है. गत 20 जुलाई को धमकी भरा कॉल आने के बाद से ही वे तथा उनका परिवार भय में जी रहा है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कॉल से संबंधित छानबीन की जा रही है. जाहिर है कि कुख्यात अपराधी शेरू सिंह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया केन्द्रीय कारा में बंद है तथा आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. कुछ दिन पूर्व उसके नाम से आए कॉल के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए नगर थानाध्यक्ष द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है