27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर रेड रन मैराथन का 7 अगस्त को होगा आयोजन

इसकी जानकारी देते हुए डॉ. रास बिहारी शर्मा ने कहा कि 17 से 25 वर्ष की आयु के छात्र व छात्राओं को इस आयोजन में भाग लेना है.

बक्सर. एचआइवी एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित विषय पर जागरूकता हेतु राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रेड रन का आयोजन किया जाना है. इसकी जानकारी देते हुए डॉ. रास बिहारी शर्मा ने कहा कि 17 से 25 वर्ष की आयु के छात्र व छात्राओं को इस आयोजन में भाग लेना है. इसका सिलेक्शन कॉलेज स्तर से शुरू होकर नेशनल स्तर तक होना है. प्रत्येक कॉलेज में यह आयोजन करके पांच टॉप लड़का व पांच टॉप लड़की यानी अधिकतम 10 लोगों का चयन किया जायेगा. रेड रन के तहत आयोजित होने वाला कार्यक्रम 5 किलोमीटर का मैराथन दौड़ होगा. इस 5 किलोमीटर की दौड़ में कॉलेज व महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 10 लोगों का चयन किया जाएगा. जिन्हें जिला स्तर पर रेड रन कार्यक्रम में शामिल होेने का मौका मिलेगा. एमवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) कृष्णा कांत सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक जिला के एक नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. बक्सर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी एमवी कॉलेज के दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ रास बिहारी शर्मा को कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी बनाया गया हैं. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन छात्र एवं 3 छात्राओं को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएंगे. इसके साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शरन करने वाले टॉप 10 के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. कार्यक्रम क्रमशः कॉलेज यानि महाविद्यालय स्तर से होकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित होगा. कार्यक्रम मे विशेष रूप से महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस एवं स्पॉर्टस के छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. एनसीसी के एएनओ डॉ. योगर्षि राजपूत ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एचआईवी एड्स या इस तरह से जो भी इनफेक्शियस डिजीज है उसके प्रति लोगों को जागरूक करना है. जिन बीमारियों के बारे में लोग चर्चा नहीं करते है उसके बारे में अवेयरनेस फैलाना है. कार्यक्रम 7 अगस्त को सुबह 11:00 होने वाला है. इसकी सूचना एमवी कॉलेज के संबंधित अधिकारियों से प्राप्त होगी. इसके लिए 6 अगस्त तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रूप से नाम को अंकित करा सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel