डुमरांव. डुमरांव अनुमंडल कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में भूमि विवाद, कानून-व्यवस्था और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर व्यापक समीक्षा की गयी. बैठक में डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने अंचल अधिकारियों और थानाध्यक्षों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि लंबे समय से लंबित भूमि विवादों का शीघ्रता से निष्पादन किया जाये. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय रहते समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. अगामी विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सतत बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि हर परिस्थिति में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इसके अतिरिक्त, बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित बाढ़ से निबटने हेतु अभी से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करे. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रशासनिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने तथा आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से तत्पर रहने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है