सिमरी
. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा होने से एकबार फिर दियारा के गांवों में बाढ का खतरा मंडराने लगा है.दियारावासी बाढ जैसी आपदा से सहमे हुए हैं. हालांकि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है.गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने लगा है.गंगा के तटीय इलाका में पानी भरने की वजह से खेतों में पानी भर गया है. गंगौली से जनेश्वर मिश्रा सेतु को जोड़ने वाली एप्रोच पथ पर पानी भर जाने की वजह से आवागमन पर अंचल प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है. प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती शहर बलिया से लोगों का सम्पर्क टूट गया है. शुक्रवार को एहतियात के तौर पर अंचल प्रशासन द्वारा गंगौली से जनेश्वर मिश्र सेतु तक जाने वाली सड़क को बैरिकेडिंग कर आवागमन पर पुरी तरह रोक लगा दी गयी है. अंचलाधिकारी भगवतीशंकर पाण्डेय ने बताया की एहतियात के तौर पर सड़क को बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक लगायी गयी है. गंगौली में तीन गोताखोर की भी तैनाती कर दी गयी है.जलस्तर घटने पर पुनः आवागमन बहाल कर दी जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है