22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मुख्य सचिव ने किया सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

मुख्य सचिव बिहार के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई.

बक्सर

. मुख्य सचिव बिहार के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई. जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा भाग लिया . मुख्य सचिव के द्वारा जिलों के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान यथा धार्मिक स्थल, ऊर्जा संस्थान, पैट्रोलियम पाइपलाइन, रेलवे ट्रैक, गंगा पुल, बराज इत्यादि की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सिविल डिफेंस एक्ट के तहत महत्वपूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया.साथ ही होटल एवं लॉज में सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. प्रतिष्ठानों के द्वारा खाद्य पदार्थों की जमाखोरी या संग्रह न किया जाए, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया ताकि आवश्यक खाद्यान्न पदार्थ के मूल्य में वृद्धि न हो सके. सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थान पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन एवं पूर्व से अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील करने का निर्देश दिया . शहर के अंदर आने वाले एवं बाहर जाने वाले मार्गों पर नियमित रूप से चेकिंग करने का निर्देश दिया . साथ ही रात में पुलिस गश्ती भी बढ़ाने को कहा गया. पर्यटक स्थल पर विशेष सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया साथ ही साथ फेक न्यूज़ पर नियंत्रण हेतु सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया . जिला नियंत्रण कक्ष को सुचारू रूप से संचालन करने का साइबर कैफे का भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियां न हो सके.यूएपीए के तहत खतरनाक क्रिमिनल जो जेल में बंद है या बेल पर बाहर हैं उनके गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel