23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में RJD नेता पर जानलेवा हमला, बहन के घर से लौटते वक्त बदमाशों ने मारी गोली

RJD Leader Shot: बक्सर में राजद नेता और वकील ददन आजाद पर बदमाशों ने उस वक्त गोली चला दी, जब वे बहन के घर से लौट रहे थे. घटना बगेन थाना क्षेत्र की है. गंभीर रूप से घायल ददन को पटना रेफर किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

RJD Leader Shot: बिहार के बक्सर जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राजद नेता और अधिवक्ता ददन आजाद पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना बुधवार देर शाम बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत भदवर-मणियां नहर रोड की है, जहां ददन आजाद अपनी बहन के घर से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने रास्ता रोककर उन्हें गोली मार दी.

ट्रॉली से रास्ता किया ब्लॉक, नहीं रुके तो कर दी फायरिंग

परिजनों के मुताबिक, अपराधियों ने नहर के किनारे मिट्टी गिराने वाली ट्रॉली से पहले ही रास्ता जाम कर रखा था. जैसे ही ददन आजाद वहां पहुंचे, उन्हें रोकने की कोशिश की गई. जब उन्होंने बाइक नहीं रोकी तो अपराधियों ने सीधे गोली चला दी, जो उनकी कमर के ऊपर लगी. फौरन उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

SDPO बोले— लूट की कोशिश लग रही है, जांच जारी

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला लूट की कोशिश का लगता है. उन्होंने कहा कि गोली कमर के पास लगी है और फिलहाल खतरे से बाहर हैं. अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.

Also Read: पत्नी के हाथों से मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था…, शादी के 11 दिन बाद युवक हो गया सड़क हादसे का शिकार

इलाके में तनाव, नेता पर हमले से लोग सदमे में

राजद नेता पर हुए हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ददन आजाद एक सामाजिक और मिलनसार नेता माने जाते हैं, जो आम लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. घटना से स्थानीय लोग हैरान और नाराज़ हैं। लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel