बक्सर/चक्की.
महिला संवाद कार्यक्रम बक्सर जिले के 7 प्रखंड के दोनो पालियों मे कुल 16 ग्राम संगठन मे सफलता पुर्वक संपन्न हुआ. रविवार से चक्की प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और दो पालियों में रोज़ाना 15 जून तक कार्यक्रम चलेगा. भारत एवं प्रगति जीविका महिला ग्राम संगठन, जवाही दियार तथा चक्की पंचायत के चक्की प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाएं उपस्थित हुई. यह कार्यक्रम बिहार सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सशक्त मंच प्रदान करना है. पंचायती राज की प्रतिनिधि, शिक्षिकाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, छात्राएं, घरेलू महिलाएं, जीविका समूहों की महिलाएं आदि शामिल रही. महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना भी शामिल है. महिलाएं ने सरकार द्वारा ली गई योजना के लाभ के बारे में बताया. इस पहल से ग्रामीण स्तर पर रहने वाली महिलाएं न केवल योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रही हैं, बल्कि वे अपनी आवाज़ को एक मंच भी दे पा रही हैं. यदि आप चाहें तो मैं इस जानकारी को किसी विशेष प्रारूप में बदलकर दे सकता हूं. यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से प्रतिदिन दो सत्रों (सुबह 9 बजे एवं अपराह्न 4 बजे) में चल रहा है. जिसमें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित और वंचित दोनों वर्गों की महिलाएं भाग ले रही हैं. कार्यक्रम में बिहार सरकार की योजनाओं को 45 मिनट की वीडियो और लीफलेट के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया गया. आरक्षण, साइकिल योजना, पोषाक योजना, जीविका, और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पत्र भी वितरित किया गया.2 जून, 2025 को नवानगर प्रखंड के ग्राम गिरधर बरांव में जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार, श्रवण कुमार की गरिमामयी उपस्थिति होगी. इस अवसर पर मंत्री जी महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित करेंगे तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित सरकार की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. वे महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जुड़ने और उसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है