ब्रह्मपुर
. स्थानीय थाना क्षेत्र आरा बक्सर एन एच 922 देवकुली गांव के समीप सोमवार को एक खड़ी ट्रक में बालू लदा एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक ट्रक के खलासी की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक खलासी बलिया ज़िला का रहने वाला बताया जाता है. जबकि घायल ट्रक चालक भी बलिया का रहने वाला है. घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए ट्रक मालिक द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी खलासी बेहतर इलाज के बक्सर भेजा गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देवकुली गांव की एक ट्रक खड़ा था. चौक के समीप ट्रक इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बालू लदी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल ट्रक चालक व खलासी को स्थानीय लोगो की मदद से रघुनाथपुर सरकारी अस्पताल भेजा गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मृतक खलासी की पहचान बलिया ज़िला के नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंकरी निवासी 37 वर्षीय धर्मेंद्र कनौजिया के रूप में हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना के बाद ब्रह्मपुर थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है