बक्सर
. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आहूत की गई. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, अंचल अधिकारी बक्सर, इटाढ़ी एवं चौसा, एवं सभी थानाध्यक्ष ने भाग लिया. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद से संबंधित आवेदन जो थाना स्तर पर प्राप्त हो रहे हैं. उन्हें निष्पादन के उपरांत भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. यदि ऐसे भूमि विवाद जिन्हें थाना स्तर पर हल नहीं किया जा सकता है. उन्हें अनुमंडल स्तर पर भूमि विवाद की बैठक में रखें. आवश्यकता पड़ने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 अथवा 163 के तहत अनुशंसा करें. यदि परिवादियों के बीच आपसी सहमति बन जाती है तो उनसे सुलहनामा प्राप्त करते हुए परिवाद का निष्पादन करें. सभी अंचल अधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि बंदोबस्ती के लंबित प्रस्ताव यथा शीघ्र अनुमंडल कार्यालय बक्सर को अग्रसारित करें. भूमि समपरिवर्तन की भी समीक्षा की गई. अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिना समपरिवर्तन कराए रैयती भूमि पर यदि कोई निर्माण कार्य कर व्यावसायिक गतिविधि चलाया जाता है, तो वैसी संरचनाओं को चिन्हित कर अधोहस्ताक्षरी को रिपोर्ट करें. अंचल अधिकारी बक्सर एवं थानाध्यक्ष बक्सर को निदेश दिया गया कि बक्सर नगर में सड़क पर अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए नगर परिषद बक्सर के साथ समन्वय स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से इसे हटाना सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है