बक्सर
. टाउन थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जब बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.यह सफलता शनिवार की रात को नगर के खलासी मोहल्ले में मिली. पुलिस के इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार आरोपी गुप्ता पासवान शहर के खलासी मुहल्ला निवासी गोरख पासवान का पुत्र है. छापेमारी में उसके घर से दो किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से अपने घर से ही गांजे की अवैध बिक्री कर रहा था. जिसको लेकर उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. इसी क्रम में पता चला कि वह गांजा लेकर घर पहुंचा है तथा उसे खपाने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और छापेमारी की गई तो वह गांजा का पैकेट बनाते रंगे हाथों दबोचा गया. पूछताछ में उसने नशे के कारोबार में अपनी संलिप्तता कबूल की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है