बक्सर
. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के बैनर तले एमपी उच्च विद्यालय के परिसर में बालक, बालिका खो-खो खेल के लिए बच्चों के बीच खेल किट का वितरण किया गया. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता आदित्य कुमार ने बच्चों के बीच खेल किट का वितरण करते हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया. खेल किट मिलने से बच्चों के बीच खुशी देखी गयी. खेल किट में जर्सी, पेंट, जूता, मोजा शामिल था. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, संजय कुमार, अश्विनी राय, वशिष्ठ प्रसाद, त्रिलोकी नाथ तिवारी, मदन राम कार्यपालक सहायक एवं प्रधानाचार्य एमपी उच्च विद्यालय शामिल रहे. बता दें कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा एमपी उच्च विद्यालय बक्सर में बालक/बालिका का खो खो खेल का खेलो इंडिया स्माल सेन्टर संचालित है. जिसका उद्देश्य भारत में खो खो जैसे स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है