डुमरांव .
शुक्रवार को बिहार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित प्रकृति बचाओ अभियान के तहत जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए तरु मित्र उमेश गुप्ता रौनियार ग्रीन एम्बेसडर ने जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष मां के नाम छठिया पोखरा कैंटीन के समीप पंचपल्लव, पीपल, पाकड़, वरगद, गूलर, आम का अपनी मां बहन, भाई, बेटा, बेटी व अन्य के साथ पौधारोपण किया. इस मौके पर तरु मित्र उमेश गुप्ता रौनियार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरा को हरा भरा बनाएं और प्रकृति का हरित कवच और प्राणवायु आक्सीजन बढ़ाएं, उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है, आने वाला वर्ष हम सभी के लिये खतरा की घंटी है. इसके लिए सावधान होना पड़ेगा. पृथ्वी की जलवायु में बदलाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. इसमें हमारे पृथ्वी के औसतन तापमान में बदलाव तक शामिल हैं. पेड़ पौधे ही हमारे पृथ्वी की श्रृंगार हैं. पिछले कई दशकों से वैज्ञानिक इस बात पर चिंतित हो रहे है कि पृथ्वी पर गर्मी इस तरह बढ़ रही है कि इसके अस्तित्व तक को खतरा हो गया है इसके लिए हम मानव पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं, आपसभी अपने जीवन में पेड़ लगाए और पेड़ बचाएं,मौके पर गीता देवी, मंजू कुमारी, रिया राज, आस्था गुप्ता, शुशीला देवी, विमलेश कुमार सिंह, सद्दाम, मनोज कुमार, चुनचुन गुप्ता, टिंकू कुमार, शमीम मंसूरी, नवीन गुप्ता शमीम अंसारी, अजय कुमार, संतोष कुमार यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है