डुमरांव. विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सह जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आशा एवं ममता कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी के फैसले पर उनका आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर अपनी जनहितैषी नीतियों से राज्य के हर वर्ग के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय में ऐतिहासिक वृद्धि की घोषणा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री का यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मानदेय में बढ़ोतरी के फैसले के बाद अब आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह 1 हजार रुपये की बजाय 3 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की बजाय 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी. यह वृद्धि न केवल इन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ायेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनायेगी. उन्होंने आगे कहा कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आशा और ममता कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों को सम्मानित करने वाला यह फैसला ग्रामीण बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की और भी अधिक सुदृढ़, सशक्त एवं गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक लेकर जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है